लपाभो गैस त्रासदी से पीड़ित लोगों के जीवन से सभी
समस्याएं दूर करने का राम-बाण तरीका दूंढ़ निकाला गया है. करोड़ों की लागत से एक
लम्बी सी स्मारक बना दी गयी. प्रदेश के हुक्मरानों का दावा था की इस स्मारक के
बनते ही सारी समस्या एक ही झटके में सुलझ जाएगी. पीड़ितों को मुआवजा मिल जायेगा, बीमार लोग चंगे हो
जायेंगे और दोषियों को सजा भी मिल जाएगी. ऐसा राम-बाण इलाज, वो भी चंद करोड़ों में. प्रपोजल पास हो
गया. एक चीनी कंपनी ने टेंडर जीता. कुछ ही महीनों में स्मारक तैयार था. बादशाह
सलामत फीता काटने आये. लेकिन तभी स्मारक के उपर की एक ईंट टूट कर गिर गयी. एक अजीब
सी गंध चारों तरफ फ़ैल गई- जिन्दा इन्सान के जलते गोश्त की गंध.
No comments:
Post a Comment