अबराकाडबरा नाम के एक पुराने देश की बात है. वहां एक गरीब
राज्य है जिसको डीकू अभी भी लूट रहे हैं. वहां की राजधानी की एक पहाड़ी पर उस समय
तक का सबसे ऊँचा झंडा लहराया गया. उस झंडे को कई सौ किलोमीटर दूर से ही देखा जा
सकता था, जैसी
की चीन की दीवार को चाँद पर से भी देखा जा सकता है.
जैसे ही झंडे को लहराया गया, उस राज्य में एक
अनोखी बात हुई. सभी आदिवासियों के पेट भर गए. लड़कियों की खरीद फ़रोख्त बंद हो गई.
राज्य की खनिज-सम्पदा का उपयोग वहां के लोगों की जिन्दगियों को सवारने में किया
जाने लगा. डीकू की तानाशाशी अब इतिहास की बात थी.
128 किलोमीटर दूर गाडेमसी जिले की उस लड़की ने भी झंडे
को देखा. झंडे को देखते ही बिना आधार कार्ड के ही उसकी भूख हमेशा के लिए शांत हो
गयी.
No comments:
Post a Comment