Declaration

All the works are of a purely literary nature and are set on the fictional planet of Abracadabra. It has nothing to do with earthly affairs.

Sunday, January 28, 2018

Attempt at writing a lullaby

The night has fallen
The moon has swollen
The stars are sparkling
Yet your eyes are twinkling
With all the inherited mischief

My sweet little gift of wonder
Cease your thoughts going yonder
Close your eyes a bit longer
Let the sleep fairy make you warmer
And take you to see

The melange of peace and happiness.

Monday, January 15, 2018

winter morning dew
white flowers turning into pink

your cheeks turned red vanished in fog

Sunday, January 14, 2018

The White Flowers

This winter morning
I saw white flowers
in my pot
turning pink
and I remembered how
your cheeks had turned pink

a few winters ago.

Tuesday, January 2, 2018

स्मारक

लपाभो गैस त्रासदी से पीड़ित लोगों के जीवन से सभी समस्याएं दूर करने का राम-बाण तरीका दूंढ़ निकाला गया है. करोड़ों की लागत से एक लम्बी सी स्मारक बना दी गयी. प्रदेश के हुक्मरानों का दावा था की इस स्मारक के बनते ही सारी समस्या एक ही झटके में सुलझ जाएगी. पीड़ितों को मुआवजा मिल जायेगा, बीमार लोग चंगे हो जायेंगे और दोषियों को सजा भी मिल जाएगी. ऐसा राम-बाण इलाज, वो भी चंद करोड़ों में. प्रपोजल पास हो गया. एक चीनी कंपनी ने टेंडर जीता. कुछ ही महीनों में स्मारक तैयार था. बादशाह सलामत फीता काटने आये. लेकिन तभी स्मारक के उपर की एक ईंट टूट कर गिर गयी. एक अजीब सी गंध चारों तरफ फ़ैल गई- जिन्दा इन्सान के जलते गोश्त की गंध.

झंडा

अबराकाडबरा नाम के एक पुराने देश की बात है. वहां एक गरीब राज्य है जिसको डीकू अभी भी लूट रहे हैं. वहां की राजधानी की एक पहाड़ी पर उस समय तक का सबसे ऊँचा झंडा लहराया गया. उस झंडे को कई सौ किलोमीटर दूर से ही देखा जा सकता था, जैसी की चीन की दीवार को चाँद पर से भी देखा जा सकता है.

जैसे ही झंडे को लहराया गया, उस राज्य में एक अनोखी बात हुई. सभी आदिवासियों के पेट भर गए. लड़कियों की खरीद फ़रोख्त बंद हो गई. राज्य की खनिज-सम्पदा का उपयोग वहां के लोगों की जिन्दगियों को सवारने में किया जाने लगा. डीकू की तानाशाशी अब इतिहास की बात थी.


128 किलोमीटर दूर गाडेमसी जिले की उस लड़की ने भी झंडे को देखा. झंडे को देखते ही बिना आधार कार्ड के ही उसकी भूख हमेशा के लिए शांत हो गयी.